रतलाम। श्री कालिका माता मंदिर पर शारदीय नवरात्रि महोत्सव श्रृद्घा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट के तत्वावधान में गरबारास, अभ्यागत भोजन, रामायण परायण का आयोजन किया जा रहा है।मां कालिका का आकर्षक शृंगार, सुबह-शाम महाआरती मंदिर के पं. राजु पुजारी द्वारा की जा रही है। सुबह 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए खुल रहे है। श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजाराम मोत्यानी व उपाध्यक्ष गण्पत शर्मा के नेतृत्व में शाम 6 बजे से 7 बजे तक 22 बालिकाओं द्वारा दो पाली में गरबारास किया जा रहा है। पहली पाली में 30 मीनिट तक 11 बालिकाएं गरबारास कर ही है और दुसरी पाली में 11 बालिकाएं गरबारास कर मां की आराधना कर रही है। अगले दिन 22 दुसरी बालिकाओं द्वारा गरबारास किया जा रहा है। हर दिन अलग-अलग बालिकाएं गरबारास कर मां की आराधना कर रही है।प्रतिदिन मां कालिका, मां अन्नपूर्णा, संकटा माता, संतोषी माता की पूजा-अर्चना की व भोग लगाकर बड़ी संख्या में उपस्थित निराश्रितों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए लाईन लगवाकर सुबह 11 बजे से 12 बजे तक भोजन के पैकेट वितरित जा रहे है।