रतलाम। आज दिनांक 20 अक्टूबर 2020 मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं रतलाम कलेक्टर महोदय को साधु संतों पर निरंतर हो रहे अत्याचार के संबंध में ज्ञापन दिया गया।इसमें बताया गया कि महाराष्ट्र में पालघर के गढ़ चिंचले गांव में 16 अप्रैल की रात को हुई वारदात के वीडियो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है घटना के इस वीडियो में 65 वर्षीय महंत महाराज कल्पवृक्ष गिरी और सुशील गिरी जी महाराज एवं उनके ड्राइवर नीलेश तेल गडे़ की भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। जिससे महाराष्ट्र सरकार द्वारा साधु-संतों की हत्या एवं मोब लिंचिंग के लिए सांप्रदायिक कारणों को खारिज कर दिया गया जिस पर कई संगठनों द्वारा केंद्र सरकार से सीबीआई जांच मांग की गई है परंतु अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है संपूर्ण देश में इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आ रही है इन घटनाओं पर तुरंत रोक लगनी चाहिए ।ऐसी घटनाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए तथा सख्त कानून बनाया जाना चाहिए जिससे कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना साधु संतों एवं सनातन धर्म के लिए हमेशा तत्पर रहिए अगर इस प्रकार की घटनाओं पर रोक नहीं लगी और कानून नहीं बनाया गया तो संपूर्ण भारत में अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठनों एवं हिंदू संघ संगठनों को साथ लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगी। यह ज्ञापन और जानकारी पंडित वैभव व्यास उज्जैन संभाग अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना व जिला अध्यक्ष पंडित दीपक उपाध्याय अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना समस्त पदाधिकारी गण द्वारा दिया गया है इसमें अखिल ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष सुनीता पाठक, सपना दुबे, प्रथमा कौशिक आदि महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में भी उपस्थित थे।