जावरा (अभय सुराणा)। स्थानीय यार मंजिल पैलेस पर आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय टीचर सुनील जैन द्वारा रूद्र पूजा संपन्न कराई गई। नाहर परिवार की ओर से बाबूलाल नाहर, शेखर नाहर, विदित नाहर, विजय नाहर ने बेंगलुरु से पधारे परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के अनन्य भक्त सुनील जैन सहित सभी पंडितों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के सूत्रधार पूर्व पार्षद प्रदीप शर्मा द्वारा संचालन किया गया भजनों की प्रस्तुति अंजनी नंदन उपाध्याय , निशा मोदी द्वारा शुभ मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई । मुख्य जजमान के रूप में शेखर नाहर ,विदित नाहर , ने पूजा का लाभ लेते हुए वृक्षारोपण भी कराया ।
विशेष रूप से रूद्र पूजा की आरती का लाभ अतुल नाहटा इंदौर ,हीरेंद्र वाघेला बी एल पुरोहित, रवि गहलोत रतलाम, सुनील कोठारी, कमल नाहटा, अशोक चोपड़ा ,अभिदीप शाकल्य ,महेंद्र गोखरू ,देवेंद्र धनगर , शेखर धारीवाल ,अनिल पामेचा , श्रेणिक धारीवाल , मनोज मेहता राजेश बोडिया , यश जैन अरुण संघवी , विमल बारिया ,निलेश दसेड़ा ,रामानुज उपाध्याय , संदीप राका ,राजेंद्र त्रिवेदी , देवेंद्र भारद्वाज ,विमल सिसोदिया ,कांतिलाल जैन शरद डूंगरवाल ,राजकुमार मारवाड़ी , जया शर्मा , नीलम बैरिया , नेहा ब रिया , दीपिका डोडिया , संतोष शर्मा ,निशा सुखनानी ,प्रिया दयम आदि में लिया ।
कार्यक्रम को संपन्न कराने में विशेष सेवा विवेक बरिया, सुरेन्द्र सुराना , प्रकाश अरोड़ा , अरविंद पाटीदार , शिवराज आर्य उमेश शर्मा ,सुधीर सेठिया , सतीश उपाध्याय ,राकेश चोरड़िया , प्रदीप पंजाबी जितेंद्र रनवाल ,आदि की उपरोक्त कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रही आभार शेखर नाहर द्वारा वक्त किया गया ।