ईश्वर प्रदत्त सर्व खजानो को ईश्वरीय सेवा में सफल करना ही सफलता का मूल मंत्र है

रतलाम । परमात्मा ने हमें ज्ञान, गुण, समय, संकल्प एवं शक्तियों के अखुट खजाने दिए हैं इन खजानो को ईश्वरीय सेवा एवं परमार्थ के कार्य में सफल करने से ही हमें सफलता मिलती है । अत: मन, वचन, कर्म से एवं तन, मन, धन से ईश्वरीय सेवा में सब कुछ सफल करना है। उक्त विचार राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी ने 16 नवंबर भाई दूज के अवसर पर डोसी नगर पुराने आर. टी. ओ. ऑफिस के पास स्थित गौरव पैलेस कॉलोनी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व-विद्यालय राजीव गांधी सिविक सेंटर लोकेंद्र टॉकीज चौराहा स्थित सेवा केंद्र के तत्वावधान में त्रैमासिक ज्ञानांजली सह काव्यांजलि कार्यक्रम में सफल करो और सफलता पाओ विषय पर आयोजित व्याख्यान में प्रमुख वक्ता के रूप में व्यक्त किए। उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं समाजसेवी महेंद्र शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुखलाल ग्वालियरी जी के विशेष आतिथ्य तथा मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड रतलाम के वरिष्ठ अभियंता श्री विजय सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर के कवि एवं साहित्यकार श्री जुझार सिंह भाटी एवं आजाद भारती ने भी आध्यात्मिक रचनाओं का पाठ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत संस्था की सह संचालिका ब्रह्माकुमारी नीलम बहन, पूजा बहन एवं आरती बहन ने तिलक एवं गुलदस्ता भेंट कर किया।
कार्यक्रम में सेवा केंद्र के वरिष्ठ सर्वश्री राजेश मोडिया, भूपेंद्र सिंह देवड़ा, कमलेश श्रीवास्तव, नारायण राठौर, हरीश नेनानी , जीवनदास बैरागी, राजेंद्र मरमट, राजेंद्र राव, कृष्ण कुमार चौहान, जितेंद्र राठौड़, अमित श्रीवास्तव, राधा राठौर, निर्मला चौहान, श्वेता सोनी, डॉली केसवानी,पूनम लिंबोदिया, सोनू मीणा, सहित बडऩगर, रुनिजा, नामली, धोसवास , कलोरी- कला, अमलेठा तथा स्थानीय सेवा केंद्र से जुड़े अनेक भाई बहने उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन ब्रह्मा भोजन के साथ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमार भारत सिंह चौहान ने किया एवं आभार ललित केसवानी द्वारा किया गया।