नई दिल्ली । भारत सरकार द्वारा अल्पसख्यंक समुदाय को दी जाने वाली छात्रवृत्ती की अवधि 30 नवंबर तक बडा दी गई है, इसी परिपेक्ष में अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यांक महासंघ (एआईजीएमएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललितजी गांधी के निर्देश और मार्गदर्शन मे और राष्ट्रीय महामंत्री संदीपजी भंडारी के नेतृत्व में सभी शहरो में जैन अल्पसंख्यक महासंघ की और से 25 नवम्बर 2020 को एक दिवसीय छात्रवृत्ति शिवीर का आयोजन किया जा रहा है। जहां जैन छात्र अपने दस्तावेज ले जा कर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। सभी शाखाओ से अनुरोध है की अपने अपने क्षेत्र मे जैन उपाश्रय, जैन स्थानक या समाज भवन मे कम्प्युटर, इंटरनेट, प्रिंटर, स्कॅनर की व्यवस्था कर इस शिबीर का आयोजन करे। अधिक जानकारी के लिए आप राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सौरभजी भंडारी से 8839745457 पर संपर्क कर सकते है। अपने नजदीकी छात्रवृत्ति शिबिर का पता जानने के लिए अपने शहर के अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ की शाखा से संपर्क करे । सभी जैन छात्रों से अनुरोध हे की इन शीबीरों का अधिक से अधिक लाभ ले और छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करे जो अपना अधिकार है। उक्त जानकारी सौरभ भंडारी राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्याक महासंघ ने दी ।