07 लोगो को जुआ खेलते पकड़ा, 30750 रुपए किए जब्त
रतलाम 01 सितम्बर । आज थाना डीडी नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा साई रेसीडेन्सी डीडीनगर में सुनील अग्रवाल के मकान कुछ लोगो द्वारा जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतीया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर पुलिस ने जुंए के अड्डे साई रेसिडेंसी डीडीनगर रतलाम में सुनील अग्रवाल के मकान पर दबिश देकर जुआ खेलते 07 आरोपी को पकड़ा। मौके से 104 ताश पत्ते, नगर्दी 30750 रु.जब्त किए। जिस पर अपराध क्रमांक 652/2024 धारा 3/4 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने (1) जितेन्द्र पिता शिवनारायण चौरसिया उम्र 47 वर्ष नि. अम्बिका नगर रतलाम (2) ओमप्रकाश पिता भंवरलाल सोनी उम्र 60 वर्ष नि. दीनदयाल नगर रतलाम (3) रईस खान पिता सलीम खान उम्र 33 वर्ष नि. उकाला रोड रतलाम (4) राजकुमार पिता बाबुलाल जैन उम्र 57 वर्ष नि. कोठारीवास रतलाम (5) गजराज पिता सोहनसिह सोलंकी उम्र 45 वर्ष नि. अमृतसागर रतलाम (6) शैलेन्द्र पिता शान्तिलाल नागौरी उम्र 55 वर्ष नि. तेजानगर रतलाम (7) गणपत पिता मदनलाल जी बघेरवानी उम्र 59 वर्ष नि. रामगढ चौमुखीपुल को गिरफ्तार किया है। वही एक अन्य आरोपी सुनील अग्रवाल फरार बताया जा रहा है।
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरीक्षक रविन्द्र डण्डोतिया, प्र.आर.नरेश बाबू, म.प्र.आर.332अर्चना, 599 आर.मकन, आर.519 बिलरसिंह,788 आर.दीपक, म.आर.617 कैलाशी कटारा,आर. आर. 565 बंकट शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।