श्री अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा पौधारोपण किया गया

रतलाम। श्री अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा अटल उद्यान (अंकुर उपवन) सरस्वती नगर चमारिया नाका करमदी रोड रतलाम पर एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्रुप के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप एवम् नगर निगम रतलाम के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम”अभियान के अंतर्गत पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु पौधारोपण का कार्यक्रम नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा जी शर्मा के मुख्य आतिथ्य विशेष अतिथि मोहम्मद सलीम बागवान क्षेत्रीय पार्षद तथा अग्रवाल समाज के प्रमुख शांतिलाल चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था अध्यक्ष महेश अग्रवाल द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला एवं शब्दों से स्वागत किया गया और सभी से अनुरोध किया गया कि के पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में बगीचों में पौधारोपण करें और वर्षभर उसकी देखभाल करें ।
मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष समिति मनीषा शर्मा द्वारा सभी से अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं उनका संरक्षण एवम देखभाल करने का आवाहन किया गया।
विशेष अतिथि क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद सलीम बागवान द्वारा आश्वासन दिया गया कि अंकुर उधान में जो पौधारोपण किया गया उसकी वह स्वयं व्यक्तिगत रुचि लेकर पौधों की संरक्षण के लिए कार्य करेंगे ।
पौधारोपण कार्यक्रम में समाज के सभी संगठन के पदाधिकारी महेश गोयल संजय अग्रवाल ( मास्टर सा), प्रमोद बिंदल, भावेश गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल दीपक अग्रवाल सीमा अग्रवाल रमेश मित्तल श्रीमती ऊषा मित्तल रमेश पोरवाल एवं ग्रुप के साथीगण रितेश अग्रवाल आशीष शक्कर संजय चौधरी,,राकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अनिल गोयल सुनील अग्रवाल जितेंद्र मित्तल विनोद अग्रवाल अमित अग्रवाल विवेक अग्रवाल राजेश गोयल सुनील गोयल आदि शामिल हुए ग्रुप के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने इस अद्भुत कार्यक्रम को सफल सार्थक बनाने के लिए सभी का आभार माना ।