रतलाम। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री चारभुजा पैदल यात्रा जो 1 सितंबर से प्रारंभ होकर 14 सितंबर 2024 तक यह यात्रा चलेगी। श्री रामचंद्र जी मूंदड़ा, गोपाल जी मूंदड़ा के नेतृत्व में यह यात्रा 39वें वर्ष से लगातार सफल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में रतलाम नागदा जंक्शन खाचरोद, जावरा व यात्रा के रास्ते में पडने वाले शहर व ग्रामीण क्षेत्र से इस यात्रा में यात्री जुड़ते चले जाते हैं। प्रतिदिन लगभग 40 किलोमीटर पैदल चलकर 400 किलोमीटर की यात्रा की दूरी 14 दिनों में डोल ग्यारस पर श्री चारभुजा नाथ पर पहुंचेगी वह सभी यात्री आरती व दर्शन का लाभ लेंगे। सभी पैदल यात्रा के लिए यात्रा संघ द्वारा चाय, नाश्ता, भोजन व रास्ते में विश्राम की पूरी व्यवस्था की गई है। सुबह 8:00 बजे श्री कालिका माता मंदिर प्रांगण में यात्रा पहुंचने पर वाघेला गो सेवा जीव दया समिति प्रमुख दिनेश वाघेला, बाबूलाल सिसोदिया, कैलाश सोमानी, विनोद बैरागी, रामचंद्र भाटी व अन्य सदस्यों द्वारा इस पैदल यात्रा में सम्मिलित श्री रामचंद्र जी मूंदड़ा,गोपाल मुंदडा, कैलाश डागा, किशन लाल सोडाणी, देवेंद्र मालपानी, सत्यनारायण सोनी, सुभाष चंद्र नागदा वाले गुरुजी, किशन लाल सोडाणी, मोहनलाल जी तोषनीवाल, हेमंत महेश्वरी का स्वागत फूल माला उसे किया गया। समिति प्रमुख दिनेश वाघेला व साथियों द्वारा श्री कालिका माता से यह प्रार्थना की गई कि यह यात्रा सफल हो।