रतलाम। नेत्रम संस्था के हेमन्त मुणत ने बताया की धर्मस्व नगरी में नेत्रदान के प्रति जागरूकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही। नेत्रदान पखवाड़े का चौथा नेत्रदान टी आई टी रोड निवासी भारत संचार निगम से सेवानिवृत्त वीनू शिवानी सुपुत्र स्व. प्रीतम दास शिवानी के असमायिक निधन होने की सूचना संजय नैनानी को प्राप्त हुई। उनके पुत्र मनीष शिवानी को पिताजी के नेत्रदान (कार्निया)दान करने की प्रेरणा दी। परिजनों की सहमति प्राप्त होते ही संस्था द्वारा गीता भवन न्यास बड़नगर के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी.एल.ददरवाल को सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के परमानंद राठौर के साथ बडनगर से रतलाम पहुचे और नेत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न की। नेत्रदान के दौरान नेत्रंम संस्था के नवनीत मेहता, भगवान ढालवानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल पतरा वाला, मीनू माथुर मौजूद थे। नेत्रम परिवार ने शिवानी परिवार का प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।