श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास के अध्यक्ष बने गजाधर सोनी

रतलाम । श्रीमद् भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास के चुनाव रविवार को शहर के जेएमडी गार्डन में न्यास के संस्थापक संरक्षक मोहनलाल मींडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुए। चुनाव में न्यास के 40 से अधिक न्यासियों ने सर्वानुमति से गजाधर सोनी को अध्यक्ष बनाए जाने पर करतल ध्वनि से सहमति दी। इस मौके पर चुनाव संचालक अरविन्द सोनी तथा सह-संचालक संतोष सोनी ने गजाधर सोनी के अध्यक्ष की विधिवत घोषणा की।
 इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष नवनीत जलोतिया, पूर्व अध्यक्ष भगवती लाल जलोतिया, श्यामलाल  कंडेल, वयोवृद्ध समाजसेवी जगदीश देवाल, दिलीप वर्मा, पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रोया, राजकुमार बेवाल, सचिव रमेश सोनी, प्रवीण सोनी आदि बड़ी संख्या में समाजजन और संस्था के पदाधिकारी तथा सदस्यगण मौजूद थे। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रोया तथा राजकुमार बेवाल का सफल और उपलब्धि भरे कार्यकाल के लिए शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
नवागत अध्यक्ष गजाधर सोनी के अध्यक्ष बनने पर न्यास के पदाधिकारियों, सदस्यों   तथा समाज जनों द्वारा शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। अंत में संस्थापक अध्यक्ष नवनीत जलोतिया ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि न्यास के समस्त सदस्य इसी तरह एक मत रहकर न्यास के कार्यो में अपना अमूल्य सहयोग देते रहे । साथ ही नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।