नीम वाले उपाश्रय में प. पू. साध्वी श्री अनंत गुणा श्री जी के सानिध्य में पारणा संपन्न

रतलाम 8 सितंबर । सौ.वृ.त. श्री राजेंद्र सूरि त्रिस्तुतिक जैन श्वेतांबर श्री संघ एवं चातुर्मास समिति द्वारा नीम वाला उपाश्रय खेरादी वास में रतलाम नंदन प. पू .श्री 1008 जैन मंदिर के प्रेरणादाता, राष्ट्र संत कोकण केसरी गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय लेखेन्द्र सुरिश्वर जी म.सा. की आज्ञानुवर्ती एवं मालवमणि पूज्य साध्वी जी श्री स्वयं प्रभाश्री जी म.सा. की सुशिष्य रतलाम कुल दीपिका शासन ज्योति साध्वी जी श्री अनंत गुणा श्रीजी म.सा, श्री अक्षयगुणा श्रीजी म.सा. श्री समकित गुणा श्री जी म.सा. श्री भावित गुणा श्री जी म.सा. उपासना में विराजे हैं जिनका चातुर्मास में नित्य प्रवचन चल रहे हैं इसी श्रृंखला में आज रविवार को सुबह पारणे किए गए। जिसमें आज 24 सिद्धि तप, 16 उपवास एक 11 उपवास 15 अठ्ठाई, 9 उपवास 3 व 50 अठ्ठम् का तप का पारणा नीम वाले उपासरे में किया गया तथा कल सुबह 9:00 बजे खेरादीवास स्थित नीम वाले उपाश्रय से सिद्धि तप के साधकों का वर्ग गुना निकल जाएगा जिसमें सबसे आगे हाथी होगा उसके बाद घोड़े पर विराजित धर्म ध्वजा हाथ में लेकर बैठेंगे। साथ ही प्रतापगढ़ के बंद होंगे तथा 20 तपस्वियों की बाजी होगी। जो खेरादी वास स्थित नीम वाले उपाश्रय से शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई सेठिया मैरिज गार्डन पहुंचेगी वहां 24 सिद्धि तप के तपस्वी का बहुमान किया जाएगा। बहुमन लाभार्थी परिवार द्वारा संपन्न किया जाएगा।
सौ. वृ.त. त्रीस्तुतिक जैन श्री संघ एवं राज अनंत चातुर्मास समिति, रतलाम के तत्वाधान में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाए व समाजजन उपस्थित थे।