फोटो – निर्माणाधीन आधुनिक आप्रेशन थियेटर का अवलोन निवर्तमान पदाधिकारी ला. सुजानमल कोचट्टा ला .धनश्याम रामनानी व समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार अभय सुराणा को कराते हुए ला. सन्तोष मेढतवाल।
जावरा (अभय सुराणा) । लायन्स क्लब द्व्रारा संचालित लायन्स नैत्र चिकित्सालय लगातार 21 वर्षों से नैत्र आपरेशन में अपना कीर्तिमान बनाए हुए है प्रतिवर्ष तीन हजार से भी अधिक मोतियाबिंद व अन्य नैत्र आपरेशन कर अबतक लगभग 50 हजार लोगो के आप्रेशन कर चुका है जिसमे लगभग 30 हजार मोतियाबिंद आपरेशन गरीब एवं असहाय लोगो के नि:शुल्क किये। लायन्स क्लब की सेवा से प्रभावित होकर लायन्स क्लब के पुर्व अध्यक्ष व एल. आई. सी. के विकास अधिकारी ला. घनश्याम रामनानी के प्रयासो से आधुनिकत्तम आप्रेशन थियेटर के निर्माण के लिए एल. आई. सी.के महाप्रबंधक ने 25 लाख रूपये का सहयोग विभाग की और से दिया है ।
उक्त जानकारी लायन्स क्लब के वर्तमान अध्यक्ष ला. सन्तोष मेढतवाल ने देते हुए बताया कि नैत्र चिकित्सालय के फाउंडर सचिव पुर्व अध्यक्ष व पुर्व चेयरमेन ला. सुजानमल कोचट्टा ने नैत्र चिकित्सालय के निमार्ण मे अपनी महत्ती भुमीकाप्रदान की । आधुनिकत्तम आप्रेशन थियेटर का निमार्ण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। ला.मेढतवाल ने बताया कि नैत्र आप्रेशन के आधुनिकत्तम उपकरणो के साथ ही इसी वर्ष आप्रेशन थियेटर प्रारम्भ हो जावेगा। नैत्र चिकित्सालय के विकास मे हमे केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द जी गेहलोत ,सांसद सुधीर जी गुप्ता व विधायक डॉ. राजेंद्र जी पाण्डेय का भी उनकी निधि से भरपुर सहयोग मिल रहा है। हम सभी के आभारी है।