ग्राम मोरवानी में आदिवासी अधिकार दिवस मनाया गया

रतलाम । आदिवासी एकता परिषद, अखिल भारतीय भील समाज ,जय आदिवासी युवा शक्ति, आदिवासी छात्र संगठन ,महाराणा पूजा भील जनकल्याण संगठन ,वीर एकलव्य आदिवासी सामाजिक सेवा संस्थान रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में आज ग्राम मोरवानी में वीर महापुरुष बिरसा मुंडा ,टंट्या भील बाबा साहेब डाँ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूजा अर्चना की गई । इस अवसर पर बुजुर्ग रावजी सिगाड ,कमला बाई आदी का सम्मान किया गया। तथा आदिवासी अधिकार दिवस पर भारतीय संविधान में प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों नितीनिर्देश ,नियम ,विधियो,तथा पेसाएक्ट,जगल कानून, प्रकृति,पर्यावरण ,जल ,जंगल ,जमीन, के संरक्षण के लिए संवैधानिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बतलाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रावजी सिंगार, बाबूलाल भूरिया,बाबुलाल गरवा, कमल भाभर, विशेष अतिथि जगदीश सिंगार, भंवरलाल सिंगार, अंबाराम सिंगार ,राहुल सिंगार, मदन हाडा,समाजजन कैलाश हाडा, राजू
गरवाल ,राजू भूरिया, कालू भाभर, लीलाबाई गरवाल, सीताबाई सिंगड़, मीराबाई, लीलाबाई गामड़ ,सांवरबाई, गुड्डी बाई गामड़ ,ज्योति बाई, ममता बाई, मंजू बाई, अजय गरवाल समाजसेवी सुरतलालडामर आदि बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *