संभाग स्तरीय स्काउट-गाइड रैली की बैठक का आयोजन

रतलाम । भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश संभाग उज्जैन के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं कमिश्नर के निर्देशन में भारत स्काउट एवं गाइड जिला रतलाम में संभाग स्तरीय स्काउट – गाइड रैली की बैठक का अयोजन बालचर भवन हाथीखाना रोड़ रतलाम में आयोजित की गई है। बैठक में राष्ट्रीय बुलबुल कमिश्नर व राज्य गाइड कमिश्नर ड्रॉ. श्रीमती सुलोचना शर्मा, जिला रोवर आयुक्त श्री गोपाल जोशी, जिला सचिन जगदीशचंद्र डोडिया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री रमेशचंद्र राठौर , गाइड श्रीमती प्रीति गोठवाल, जिला संगठन आयुक्त श्री रमेश बारिया , संयुक्त सचिन श्रीमती विनिता पटेल आदि उपस्थित हुए। बैठक का संचालन डी.ओ.सी. रमेश बारिया ने किया। बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम ईश प्रार्थना व मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना से की गई। बैठक में स्काउट – गाइड रैली हेतु सभी विद्यालयों से आए स्काउटर – गाइडर शिक्षकों को बताया गया कि हमें दिए गए कोटे अनुसार स्काउट – गाइड की संख्या पूर्ति कर आपको रैली हेतु बच्चों को निम्न गतिविधि, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, शारीरिक प्रदर्शन,टेंट पिचिंग, स्किल ओ रामा, फूड प्लाजा, गेजेट्स, झांकी,लोक नृत्य, लोक गीत, प्रेरणादायक नाटक की प्रस्तुति की जाना की हे ओर बताया कि हमे रैली मे रतलाम जिले को प्रथम स्थान पर लाना है। इस हेतु हमे अच्छा प्रयास करना हे। इस पर ड्रॉ. सुलोचना शर्मा ने भी अपनी बात कही कि हमें हर प्रतियोगिता मे भाग लेकर प्रथम स्थान लाना हे जिसके लिए हमें अभी से तैयारी में लगना होगा और स्काउट – गाइड के महत्व को पूरे संभाग में एक अच्छा संदेश पहुंचाना है। बैठक में महेश वसुनिया, भावना पुरोहित, तरन्नुम जहां अब्बासी, भूरी चंद्रावत, देवेंद्र वाघेला, आशा दुबे, अशोक नायडू, रिंकू जायसवाल, भूली मुनिया, ललिता कदम, रेखा सोनी, नंदनी उपाध्याय, गिरिजा बैरागी, अनिता यादव, दिलीप करमैया, शेखर चावरे, अरुण राजपुत, पंकज सोनी आदि रहे। अंत मे श्री जगदीशचंद्र डोडिया ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *