थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा तीन पिस्टल, मैग्जीन, 05 राउण्ड के साथ तीन आरोपी मय कार के गिरफ्तार

रतलाम । थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा तीन पिस्टल, मैग्जीन, 05 राउण्ड के साथ तीन आरोपी मय कार के गिरफ्तार किया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24.09.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की डेलनपुर तरफ से एक सफेद रंग की स्कोडा कार रतलाम तरफ आ रही है जिसमे तीन व्यक्ति है। जिनके पास पिस्टल रखी हुँई है। फोर्स व साक्षियो को तलब कर मुखबीर पंचनामा बनाया बाद पंचानो व हमराही फोर्स के रवाना होकर डेलनपुर तरफ जाते नंदलई फंटा रतलाम सैलाना रोड पर डेलनपुर तरफ से एक सफेद रंग की कार आती दिखी जिसको हमराही पंचानो व आरक्षको की मदद से रोका और कार के अंदर देखा तो एक चालक व चालक के पास वाली आगे की सिट पर एक व्यक्ति एवं पीछे की सिट पर एक व्यक्ति बैठे मिले। जिनसे कहा से आने व जाने के कारण के बारे मे पुछते संतोषप्रद जवाब नही दिया। कार स्कोडा कम्पनी की होकर कार के नम्बर प्लेट पर नम्बर MP-09-ZH-9871 अंकित थे। तीनो व्यक्तियो पर शंका होने से उनको कार से बाहर निकालकर उन तीनो से अपना नाम पता पुछते कार चालक ने अपना नाम दानिश अली पिता जाकिर अली उम्र 25 साल निवासी नयापुरा हाट रोड रतलाम ,चालक के पास मे आगे की सीट पर बैठे दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम जावेद उर्फ गोलु पिता नोशाद खान उम्र 33 साल निवासी 16 शहर सराय रतलाम,पीछे की सीट पर बैठे तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अहमद हुसैन पिता इस्माईल शाह फकीर उम्र 30 साल निवासी ताल नाका जावरा का होना बताया । तीनो की अलग अलग जामा तलाशी लेते दानिश अली के कमर के पास जिंस में फंसी हुई एक लोहे की .32 एमएम काले रंग की पिस्टल मिली । जिस पर काले रंग का प्लास्टीक का हत्था लगा है जिसे चेक करते पिस्टल की मैग्जीन में तीन जिंदा कारतूस जिनके पैंदे पर ्यस्न 7.62 टंकित था मिले ।जावेद उर्फ गोलुकी जामा तलाशी मे उसके कमर के पास टी-शर्ट के नीचे जिंस में फसी हुई एक लोहे की .32 एमएम काले रंग की पिस्टल मिली । जिस पर काले रंग का प्लास्टीक का हत्था लगा है जिसे चेक करते पिस्टल की मैगजीन में एक जिंदा कारतूस मिला जिनके पैंदे पर ्यस्न 7.62 टंकित था ।अहमद हुसैन की जामा तलाशी मे उसके दाहिने साईड वाली कमर के पास शर्ट के नीचे जिंस में फसी हुई एक लोहे की .32 एमएम काले रंग की पिस्टल मिली । जिस पर मेहरुन रंग का प्लास्टीक का हत्था लगा है । हत्था के दोनो तरफ बीच मे स्टार बना है जिसे चेक करते पिस्टल की मैगजीन में एक जिंदा कारतूस मिला जिनके पैंदे पर के एफ 7.62 टंकित था । तीनो व्यक्तियो से अपने पास पिस्टल व जिदां कारतुस रखने के लाईसेंस के बारे मे पुछते तीनो ने नही होना बताया जो तीनो आरोपियो का उक्त कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय होने से उनके कब्जे से मिली तीनो पिस्टले मय मैगजीन व पांच जिन्दा कारतूस बिना लायसेंसी की होकर अवैध होने से तीनो पिस्टलो मय मेग्जिन व पांच जिंदा कारतुसो को पंचानो के समक्ष विधिवत जप्त कर जप्ति पंचनामा बनाया गया । उक्त तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 662/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं पिस्टल के सम्बन्ध पुछताछ की जा रही है एवं उक्त आरोपीयो के आपराधिक रिकार्ड सर्च किये जा रहे है ।
टीम का गठन –
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम श्री वी.ड़ी. जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
नाम आरोपी – (01) दानिश अली पिता जाकिर अली उम्र 25 साल निवासी नयापुरा हाट रोड रतलाम (02) जावेद उर्फ गोलु पिता नोशाद खान उम्र 33 साल निवासी 16 शहर सराय रतलाम (03) अहमद हुसैन पिता इस्माईल शाह फकीर उम्र 30 साल निवासी ताल नाका जावरा ।
जप्त मश्रुका- तीन पिस्टल 0.32 एमएम की मय मेग्जिन व 05 जिंदा कारतुस, सफेद रंग की स्कोडा कार एम-09-जेड एच-9871।
आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम उपनिरीक्षक वी.डी. जोशी , उनि सत्येन्द्र रघुवंशी, कार्य. प्रधान आरक्षक योगेन्द्र सिंह जादौन, कार्य प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, कार्य. प्रधान आरक्षक तेजसिंह जगावत, कार्य प्रधान आरक्षक हर्षवर्धन सिंह , कार्य प्रधान आरक्षक राहुल जाट, कार्य प्रधान आरक्षक अमित त्यागी, कार्य प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह गौड़, आरक्षक अन्तरसिंह ,आरक्षक मोहन पाटीदार, आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक मोहन चौहान, आरक्षक विपुल भावसार, आरक्षक नरपाल सिंह, आरक्षक दुर्गालाल गुजराती , आरक्षक लंकेश पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *