रविवार को भव्य अंहिसा चल समारोह निकलेगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

जावरा (अभय सुराणा)। श्री जैन दिवाकर भवन जावरा पर चार्तुमास हेतु विराजित आगम ज्ञाता ध्यान योगी श्री विकसित मुनि जी म.सा. नवकार मंत्र आराधक श्री वीतराग मुनि जी म.सा.का मंगलमय चार्तुमास ध्यान से ज्ञान के अंतर्गत श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के साथ तपस्या निरंतर गतिमान है। साथ ही आपके पावन सानिध्य में 68 दिवसीय पैसठिया छंद नवकार मंत्र के चमत्कारी जाप कि पुर्णाहुति 26 सितम्बर को जोड़े के जाप के साथ जैन दिवाकर भवन पर संपन्न हुए । साथ ही 27 सितंबर शुक्रवार दोपहर 3 बजे जीवदया के अंतर्गत 68 दिवसीय पैसठिया यंत्र एवं नवकार महामंत्र के पुर्ण होने के साथ मेवाड़ भुषण पंडित रत्न श्री प्रतापमल जी म सा की 115 वीं जन्म जयंती एवं दिवाकर शासन शिरोमणि शताब्दी नायक संयम समेरु संथारा साधक वरिष्ठ उपाध्याय श्री मुलचंद जी म सा के तृतीय पुण्यतिथि पर श्रीसंघ द्वारा गायों का स्वामीवात्सल्य जीवदया सोसायटी खाचरोद रोड़ पर रखा गया है। जिनशासन रत्न श्री प्रकाशचंद जी पीतलिया के तप की अनुमोदना में दिनांक 27 सितम्बर को सकल जैन समाज की चोवीसी का आयोजन सागर साधना भवन पर रात्रि 7.30 बजे समकित ग्रुप द्वारा किया जावेगा। साथ ही 28 सितंबर शनिवार को सांय 730 बजें भक्ति संध्या का आयोजन दिवाकर भक्त मंडल द्वारा जैन दादावाडी पर रखा गया है । 29 सितंबर रविवार को सकल जैन समाज की नवकारसी प्रात: 7:30 बजे सागर साधना भवन पर रहेगी तत्पश्चात प्रात: 08:30 बजे जैन दिवाकर भवन से एक भव्य अंहिसा चल समारोह जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए खाचरोद रोड स्थित दादावाड़ी पर पहुंचेगा जहां धर्म सभा के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं सकल जैन समाज का स्वामी वात्सल्य रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश भंडारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैन काफ्रेंस नईदिल्ली जावरा के लोकप्रिय विधायक डां राजेन्द्र पांडेय, गुरुभक्त एवं मंदसोर के लोकप्रिय विधायक विपिन जैन रहेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रीसंघ अध्यक्ष इंदरमल टुकडिय़ा एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाल, महामंत्री महावीर छाजेंड ने बताया की जिनशासन रत्न प्रकाशचंद जी पितलिया ने जैन दिवाकर भवन में विराजीत गुरुदेव के पावन मुखारविंद से 26 सिंतबर को 102 उपवास के प्रत्याख्यान लिये गयें। 2024 में सम्पूर्ण मालवांचल में निराहार रहकर इतनी बड़ी तपस्या से आपने पितलीया परिवार ही नहीं बल्कि जैन दिवाकर भवन जावरा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ का भी गौरव बढ़ाया है ।
उक्त आयोजन को सफल बनाने की अपील सरंक्षकद्धय पवन संघवी, वीरेंद्र कोचट्टा, रमेशचंद्र जैन एडवोकेट, वर्धमान मांडोत, बसन्तिलाल चपडोद,परामर्शदाता द्धय पारसमल बरडिया, शांतिलाल डांगी, अजीत कुमार रांका, सुरेंद्र मेहता, मनोहरलाल चपडोद उपाध्यक्ष कनकमल चोरडिया, विनोद ओस्तवाल, यश जैन सहसचिव प्रकाश श्रीश्रीमाल,आकाश जैन, कोषाध्यक्ष राकेश जैन उजाला, सह कोषाध्यक्ष शीतल कुमार तातेंड, के साथ समस्त श्रावक श्रावीका ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की हैं। साथ ही पैसठीया छंद एवंं नवकार महामंत्र की पुर्णाहुती पर प्रभावना का लाभ लाभचंद अजय कुमार चपडोद परिवार लिया गया कार्यक्रम का संचालन सहसचिव आकाश जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *