रतलाम । जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 के लिए आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अर्न्तगत आलोट, जावरा तथा बाजना तीनों विकासखण्डों में आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं http://cbseitms.in/nvsregn/ index.aspx के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 13 फरवरी अप्रैल 2021 को पूर्वान्ह में रतलाम जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट पर आयोजित की जाएगी। उक्त चयन परीक्षा में आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखण्डों के कक्षा 8 वीं में सत्र 2020-21 में मान्यता प्राप्त संस्था में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।