मां हमें शक्ति सामर्थ्य प्रदान करें- डॉ. ज्योति उपाध्याय

जावरा । गरबे हमारी संस्कृति के परिचायक है। वही माता रानी के आराधना का मंत्र भी है। माँ हमे शक्ति सामर्थ्य प्रदान करे। ताकि समाज में व्याप्त व्यभिचारी ताकतों से लड़ सके।
उक्त विचार श्री माधवानंद एकेडमी पर आयोजित गरबा उत्सव में मुख्य अतिथि डा ज्योति उपाध्याय ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की विशेष अतिथि प्रो.विद्या तिवारी ने कहा की माधवानंद एकेडमी की बालिकाओं द्वारा सुंदर गरबा नृत्य की प्रस्तुति सराहनीय ही नहीं अपितु प्रसन्नीय है। मैं विद्यालय परिवार को इस प्रयास हेतु बधाई देती हूँ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया। अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष मनोहर पांचाल, उपाध्यक्ष तेजराम मांगरोदा, सचिव राजेंद्र श्रोत्रिय, प्राचार्य उषा श्रोत्रिय, मनीष शर्मा, ज्योति सोनी, माया धाकड, भावना पुरोहित, पप्पू शर्मा, स्वाति श्रोत्रिय, अनीता राठौड़, प्राची सोलंकी, पूर्वी शर्मा आदि ने किया। संचालन मनीष शर्मा, पप्पू शर्मा ने किया। आभार मनोहर पांचाल ने माना।