नवपद ओली जी की आराधना से आत्म कल्याण करने वाले सभी तपस्वीयो की खूब खूब अनुमोदना

जावरा (अभय सुराणा) । आसोज माह की औलीजी के नवे दिवस 160 तपस्वीयो ने तप आराधना की । इस ओली जी का लाभ श्री संघ जावरा एवं आत्म शुद्धि चातुर्मास समिति 2024 जावरा द्वारा लिया गया । प्रश्न मंच का संचालन सुभाष टुकडिय़ा ने किया। प्रश्न मंच के विजेता को पुरस्कार प्रकाश कांठेड़, अशोक लुक्कड ,विजय आंचलिया, सुरेश पगारिया, राजेश बरमेचा, अभय चोपड़ा, अरविंद जैन ने प्रश्न मंच के विजेता श्रीमती स्मिता संघवी, साधना चौहान, नेहा लूक्कड़, ज्योति कांठेेड को प्रदान किये । आज के सेवा महारथी श्री समता महिला मंडल एवं राजेंद्र ऋषभ महिला मंडल ने अपने साथियों के साथ सेवा प्रदान की दोनों मंडल का बहूमान श्री संघ ने किया । इस अवसर पर सर्वश्री विनोद बरमेचा, विजय लुक्कड, सुरेंद्र कंवर साहब, विमल चपरोद, राजेश संघवी, लोकेंद्र मेहता, पारस ओस्तवाल, आशीष धारीवाल, भंवरलाल आंचलिया, पुखराज चत्तर, निलेश दसेड़ा, अनिल ओस्तवाल, श्रेणिक चौहान, सुश्री आयुषी रांका, श्रीमती श्रद्धा छाजेड़, मधु लूक्कड़, सरिता ओस्तवाल, साधना कोचट्टा उपस्थित थे । संचालन सुभाष टुकडिय़ा आभार अशोक झामर ने किया ।