सोयाबीन उपार्जन के लिए प्रशिक्षण संपन्न

रतलाम । जिले में सोयाबीन उपार्जन हेतु एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान, महाप्रबंधक सहकारी केंद्रीय बैंक श्री आलोक जैन, उपायुक्त सहकारिता श्री एस.के. सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री यशवर्धन सिंह भी उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने निर्देशित किया कि सोयाबीन उपार्जन हेतु संबंधित कर्मचारी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि कार्य में कोई त्रुटि परिलक्षित न हो। शासन के निर्देशानुसार सुचारू रुप से उपार्जन की प्रक्रिया सम्पन्न की जा सके। प्रशिक्षण नेफेड के क्लस्टर हेड श्री सुनील कुमार सिंह ने दिया। इस दौरान सहकारिता कृषि विपणन संघ, विपणन समितियां, सहकारी समितियां के अधिकारी, कर्मचारी, खरीदी केंद्र के प्रभारियो, एवं कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण में सोयाबीन की गुणवत्ता उपार्जन संबंधित जानकारी, उपार्जन के दौरान होने वाली कठिनाइयों का समाधान आदि जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है की शासन द्वारा इस वर्ष सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। वर्तमान में सोयाबीन उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की कार्रवाई जारी है, पंजीयन के अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निश्चित है।