थाना जावरा शहर पुलिस द्वारा सभी पटाखा विक्रेताओं की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जावरा । पुलिस पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत अपने अपने क्षेत्र में लगने वाली पटाखा विक्रेताओं की बैठक लेने एवं सुरक्षा संबंधी इंतजाम के निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में आज अति पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं सीएसपी जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावरा शहर श्री जितेंद्र जादौन द्वारा आज दिनांक 24.10.24 को थाना जावरा शहर क्षेत्र के अंतर्गत पटाखा विक्रेताओं की मीटिंग ली गई जिसमें उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

  1. आगजनी से बचने के लिए अपनी दुकान के सामने दो अलग-अलग बाल्टी में पानी, रेत तथा अग्निशामक यंत्र आवश्यक रूप से रखेंगे। दुकान के चारों ओर व्यवस्थित टिन सेट लगाए
  2. बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से करें ताकि किसी भी प्रकार का कोई शाट शर्किट ना हो।
  3. सभी लाइसेंस धारक अपने-अपने दुकान के सामने लाइसेंस धारी का नाम पता मोबाइल नंबर आदि की पट्टीका लगाएंगे।
  4. रात्रि में चौकीदार की व्यवस्था रखेंगे दुकान नगर पालिका के समय के अनुसार ही खोलेंगे तथा बंद करेंगे
  5. पटाखों के अवैध भण्डारण पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।