जावरा (अभय सुराणा) 16 माहपोर 99 अध्यक्ष एवं 292 नगर परिषद के लिए आरक्षण की कवायद कल 9 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे रविंद्र भवन के सभागार भोपाल में पूरी होगी ।इस बार चुनावी समर में कौन कहां कैसे इच्छुक उम्मीदवार आरक्षण खुलने के बाद अपनी अपनी रणनीति अपने समर्थकों एवं ऊपर स्तर पर बैठे अपने अपने नेताओं के माध्यम से अपने को टिकट का प्रबल दावेदार बताकर वह जीत की पूरी संभावना दिखा कर आगे आने में कोई कसर नहीं रखेंगे। फिलहाल आज की रात बेचैनी एवं तनाव की रहेगी ।प्रदेश में निकाय चुनाव की अवधि को बीते लगभग 1 वर्ष हो गए हैं पिछले निकाय चुनाव 2014 में हुए थे तथा 4 दिसंबर को सभी चुनाव नतीजे सामने आ गए थे अब 5 वर्ष की जगह 6 वर्ष हो गए हैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा भी करी थी कि जनप्रतिनिधियों को मनोनीत करेंगे लेकिन बहुत ज्यादा विरोधाभास के कारण यह नियुक्तियां नहीं हो पाई इस संबंध में प्रतिनिधी मंडल मुख्यमंत्री के साथ ही गृहमंत्री से भी मिला था लेकिन बात नहीं बन पाई ।चुने हुए जनप्रतिनिधि नहीं होने के कारण हर जगह कार्य में शीथिलता भी आई है लेकिन कुछ जगह बहुत अच्छे कार्य भी हुए हैं बरहाल सभी की निगाहें कल 9 दिसंबर मंगलवार को होने जा रहे हैं आरक्षण पर निर्भर है। जहां तक जावरा नगरपालिका का हे पिछली बार सामान्य पुरुष अध्यक्ष पद पर थे लेकिन राजनेताओं में यह भी चर्चा की रोटेशन पूरा हो गया है हो सकता है फिर सामान्य हो जाए इसकी संभावना कम ही है। फिलहाल भोपाल में यह प्रक्रिया पूरी होगी अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी कल शाम तक पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी इसके बाद चुनावी कार्यक्रमों को लेकर अधिसूचना जारी होने का इंतजार भी रहेगा।