रतलाम । शहर के इंद्रानगर निवासी 91 वर्षीय कमलादेवी शुक्ला पति स्व भेरूलाल शुक्ला के असमायिक निधन होने पर काकानी सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष माधव काकानी, गोविन्द काकानी, गोपाल काकानी ने उनके पुत्र मुकेश शुक्ला, दुर्गेश शुक्ला, श्रीमती वंदना सुरेश शुक्ला एवं परिजनों को माताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि परिजनों द्वारा नेत्रदान करने की स्विकृति मिलते ही मेडिकल कालेज की डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफीसर हैप्पी पीटर,द्वारा ज्योति सिंह चौहान के सहयोग से नेत्रदान (कार्निया) लेने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया।
नेत्रदान के लिए वाहन की व्यवस्था गोविंद काकानी के प्रयासों से की गयी । नेत्रदान के दौरान,शुक्ला परिवार,काकानी परिवार,एवम स्नेहीजन मोजूद थे काकानी सोशल वेलफेयर के माधव काकानी,गोविन्द काकानी, गोपाल काकानी ,नेत्रम संस्था के नवनीत मेहता ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढालवनी, गिरधारी लाल वर्धानी शलभ अग्रवाल,प्रशान्त व्यास, शीतल भंसाली, सुरेश पाटीदार, आशीष काबरा,राखी व्यास सपना दुबे ,मंजुला माहेश्वरी, रीना टाक, कश्मीरा पाठक ने शुक्ला परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें धन्यवाद व्यक्त किया।