बड़वानी । पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री निमिष अग्रवाल ने जिले में घटित अलग -अलग तीन घटनाओं में फरार 5 आरोपियो पर इनाम घोषित किया है। यह इनाम उक्त आरोपी का पता देने वाले या इसको गिरफ्तार करवाने वाले को मिलेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार अंजड़ थाने में दर्ज प्रकरण में फरार आरोपी राधेश्याम पिता नवला डांगी एवं कैलाशी बाई पति राधेश्याम डांगी निवासी गैराम खोडीप थाना निकुंभ जिला चित्तोगढ राजस्थान पर 4 हजार रूपये का, थाना सेंधवा ग्रामीण में दर्ज प्रकरण में फरार आरोपी शेरू उर्फ बाबु पिता मोहम्मद हुसैन निवासी मुलतानपुरा हाल रोलरगंज रतलाम पर 4 हजार रूपये का, थाना सेंधवा में दर्ज प्रकरण में फरार आरोपी कमलेश पिता शिवनारायण पाटीदार निवासी ग्राम बाबुखेड़ा थाना पिपलियामण्डी मंदसौर एवं दिनेश पिता किशनराम विश्नोई निवासी भलानी थाना बागोड़ा जिला जालौर राजस्थान पर 5 – 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।