अनुष्ठान आराधिका निर्भीक प्रखर वक्ता महासतीजी म.सा. का रतलाम में होगा मंगल प्रवेश

रतलाम। जैन दिवाकरीय अनुष्ठान आराधिका निर्भीक प्रखर वक्ता महासतीजी श्री डॉ. कुमुदलता जी म.सा. आदि ठाना-4 का अल्प समय के लिए रतलाम में मंगल प्रवेश होगा । वे रतलाम में 10 अप्रैल को महावीर जयंती पर जैन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करेगी । उक्त जानकारी रतलाम नीम चौक श्री संघ के सुत्रो से ज्ञात हुई । आप मालवसिंहनी पुज्यश्री गुरुणी श्री कमलावती जी म.सा. के परिवार शिष्यो परम्परा से है आप निर्भीक वक्ता है । आप जैन दिवाकर व भगवान महावीर की जिन वाणी से जनमानस में सत्य अंहिसा के संदेश से प्रचारित कर उपकारी कार्यो में लगी है । आपके रतलाम आगमन पर हार्दिक वंदन, नमन,अभिनन्दन मोतीलाल बाफना पत्रकार अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच रतलाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *