8 अप्रैल से होगा पंच दिवसीय पंच कुंडात्मक श्री राम मारुति यज्ञ

रतलाम । श्री मेहंदी कुई बालाजी जनकल्याण न्यास रतलाम के तत्वावधान में इस वर्ष 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा। न्यास द्वारा इस मौके पर 8 अप्रैल से प्रतिवर्षानुसार पांच दिवसीय पंच कुंडात्मक श्री राम मारुति यज्ञ और अन्य आयोजन किए गए है।श्री मेहंदी कुई बालाजी जनकल्याण न्यास के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी एवं सचिव संजय दलाल ने बताया कि 08 अप्रैल को सुबह यज्ञ आरंभ होगा| रात्रि 8 बजे सुंदरकांड होगा | 09 अप्रैल को रात 8 बजे राधिका पोरवाल द्वारा तीनदिवसीय नानी बाई का मायरा आयोजन होगा | 10 अप्रैल को 11.30 बजे तेलांग अभिषेक रखा गया है | 11 अप्रैल को प्रातः 11 बजे गंगाजल चल समारोह निकाला जाएगा। 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव मनेगा। इसमें दोपहर 12 बजे यज्ञ पूर्णाहुति होगी। इसके बाद शोभायात्रा निकालकर महाआरती की जाएगी एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। यज्ञ प्रतिदिन सुबह 9 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे यज्ञ नारायण भगवान की आरती होगी ।।न्यास ने सभी धर्मालुजनो से श्री हनुमान जन्मोत्सव में अधिक से अधिक उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया है।