

जावरा (अभय सुराणा)। अहिंसा के अवतार श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर पांच दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत श्री संयुक्त महावीर जयंती उत्सव समिति द्वारा स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी धारीवाल की स्मृति में ‘आज के युग में भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता ‘विषय पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सी एम राइज विद्यालय में किया गया । निबंध प्रतियोगिता में जिले भर के लगभग 40 प्रतियोगियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया । सभी प्रतियोगियों ने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
श्री संयुक्त महावीर जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री अभय कोठारी ने प्रतियोगिता के अतिथि श्री सरदारमल धाड़ीवाल, सी एम राइज के प्राचार्य श्री राजेंद्र बोस, उप प्राचार्य श्री संजय श्रीवास्तव का पुष्पहार से स्वागत किया ।
आपने आयोजन की जानकारी देते हुए सभी प्रतियोगियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति संरक्षक नगीन सकलेचा, सचिव शिखर धारीवाल , कोषाध्यक्ष कैलाश बारोड़, प्रतियोगिता संयोजक डॉ. सुरेश मेहता , प्रो.सी एम मेहता, प्रदीप सेठिया, श्रीमती अर्चना कर्नावट, श्रीमती करिश्मा भंडारी श्रीमती वर्षा रुनवाल, श्रीमती प्रमिला धारीवाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सेठिया ने किया और आभार प्रदर्शन प्रो. सी एम मेहता ने किया ।