
रतलाम । श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा परम पूज्य श्री रामचन्द्र जी डोंगरे महाराज की प्रतिमा अनावरण एवं पूज्य गुरूदेव श्री उत्तम स्वामी जी महाराज जी की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक त्रिवेणी मेला ग्राउंड रतलाम सम्पन्न होगी। श्रीमद् भागवत कथा हेतु पांडाल का भूमिपूजन कार्य अखंड ज्ञान आश्रम के श्री देव स्वरूपानंद जी के सानिध्य में हर हर महादेव के जयकारों के साथ मुख्य यजमान ओमप्रकाश सोनी पेटलावद वाले, बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट, सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में पंडित श्री संजय ओझा द्वारा विधि विधान से पूजन करवाकर आज हर्षोल्लास से संपन्न हुवा।
पूज्य गुरूदेव श्री उत्तम स्वामी जी महाराज 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक द्वारा की जा रही भागवत कथा की तैयारियों का श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा जोरशोर से की जा रही है । श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक होगी। इसी क्रम में आज श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भागवत कथा के पांडाल का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र शर्मा, अनिल झालानी, नवनीत सोनी, सत्यनारायण पालीवाल, कोमलसिंह राठौड़ (पूर्व विधायक), हरिश सुरोलिया, विशाल शर्मा एमआईसी सदस्य, ब्रजेन्द्र नंदन मेहता, मनोज शर्मा, जयेश झालानी, चेतन शर्मा, सुरेश दवे, दिनेश दवे, सत्यदीप भट्ट, कपूर सोनी, नारायण राठौड़, निलेश सोनी, योगेश सोनी, किशोर मित्तल, संजय सोनी, जनक नागल, लालचंद टांक, सतीश राठौड़ आदि उपस्थित थे।