नीमच। श्रवण संघीय उप प्रवर्तक श्री विजयमुनिजी म.सा. की आज्ञा से उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेश मुनिजी म.सा ने बताया कि ने पुज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म.सा. के अनुयायी दिवाकर शासन शिरोमणि श्रमण संघीय वरिष्ठ उपाध्याय श्री मुलमुनी जी म. सा. के 82 वें दिक्षा वर्ष पर श्रमण संघीय आचार्य डॉ शिवमुनी जी म. सा. युवाचार्य श्री महेन्द्रऋषी म. सा., प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी म.सा., प्रवर्तनी श्री चंदना जी म.सा. एवं श्रमण संघीय सभी गुरुभंगवतो के पावन सानिध्य में आओं हम सब मिलकर एक छोटा सा संकल्प ले ओर दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करे कि उपाध्याय श्री मुलमुनी जी म.सा. के 82 वें दिक्षा प्रसंग पर पूरे भारत वर्ष में 82001 सामुहिक सामायिक दिवस की अनुपम भेंट के साथ 3 मार्च बुधवार को दिक्षा दिवस के साथ मनाएं।