रतलाम । सोशल मीडिया, फेसबुक के माध्यम से रतलाम मेडिकल कॉलेज के संबंध में भ्रामक जानकारी वीडियो एवं ऑडियो के माध्यम से प्रसारित की जा रही है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि उक्त वीडियो रतलाम मेडिकल कॉलेज का नहीं है ।उक्त वीडियो में बताया जा रहा भवन एवं उपकरण तथा वार्ड भी यहां के नहीं है । इसे रतलाम के नाम से प्रचारित कर भ्रामक स्थिति पैदा की जा रही है। उन्होंने समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि इस तरह की किसी भी पोस्ट को न तो लाइक करें न ही फॉरवर्ड करें । यदि ऐसा कोई करता है तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।