रतलाम । रतलाम जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाना जारी है । रतलाम जिले में आज पांच केंद्रों पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। सत्रों के दौरान 2091 लोगों ने टीकाकरण कराया। रतलाम शहर के लायंस हॉल, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थल पर 840 लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए । शहर के आई एम ए हाल गौशाला रोड पर 519 लोगों को, जावरा के रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर पर 208 लोगों को तथा जनपद परिसर आलोट में 140 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए । जबकि पुराना कलेक्ट्रेट में 384 लोगों का टीकाकरण किया गया । कल दिनाँक 4 मई मंगलवार केवल पुराना कलेक्टरेट में कोवेक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि जिन लोगों ने 4 और 5 अप्रैल को बाल चिकित्सालय , मेडिकल कॉलेज , घटला रेल्वे अस्पताल , अलकापुरी कम्युनिटी हाल , जवाहर नगर कम्युनिटी हाल , आर्युवेदिक अस्पताल , सिंधी गुरूद्वारा वह काश्यप सभागृह में कौवैक्सिन का प्रथम टीका लगाया गया था । 28 दिन पूर्ण होने पर सभी दिनांक 4 मई से पुराना कलेक्ट्रेट में जाकर मोबाइल नंबर बताकर दूसरा टीका लगवा सकते है।