रतलाम। आज 31 मई 2023 को विनोबा नगर ,पानी की टंकी के पास स्थित श्री शिव शक्ति धाम पर स्वर्गीय श्री जगदीश प्रसाद शर्मा व स्वर्गीय श्री रोहित शर्मा सहित पूर्वजों की प्रसन्नता के निमित्त दशरथ शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कराई गई। श्रीमद् भागवत प्रवक्ता आचार्य पंडित श्री राम मिलन जी शास्त्री वृंदावन द्वारा कथा का वाचन किया । पोथी पूजन मुख्य यजमान शारदा दशरथ शर्मा किया गया। शास्त्री जी ने अपने प्रवचन में कहा कि वैदिक ग्रंथों में मनुष्य को अपने कर्तव्य का मार्ग प्रशस्त किया है इसलिए मानव जाति का यदि कोई करना चाहता है तो शास्त्र के बिना संभव नहीं है मानव के नेत्र और श्रवण है बिना शास्त्र के धर्म पद पर नहीं चला जा सकता इसलिए मन कि नहीं शास्त्र की भावना समझना चाहिए । आज के प्रसंग में कृष्ण और सुदामा का मिलन रहा। आज विश्राम दिवस पर आरती के मुख्य अतिथि भाजपा एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदोरिया व समाजसेवी जनक नागल रहे । मुख्य अतिथियों ने श्रीमद् भागवत का पूजन व राममिलन शास्त्री जी का सम्मान किया। आरती के पश्चात सूक्ष्म स्तर पर चल समारोह निकाला गया जो पांडाल से होता हुआ निवास स्थान पहुंचा । कथा में शर्मा परिवार, शुक्ला परिवार सहित रहवासी व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।