भारत माता की मूर्ति का 1 अक्टूबर रविवार को होगा अनावरण

रतलाम 29 सितम्बर । अलकापुरी टेम्पो स्टैण्ड स्थित भारत माता उद्यान में स्थापित की गई भारत माता मूर्ति का अनावरण विधायक रतलाम शहर श्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य, महापौर श्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता, सदस्य जिला योजना समिति श्री राजेन्द्रसिंह जी लुनेरा व निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा के विशेष आतिथ्य में 1 अक्टूबर रविवार को सांय 5:30 बजे किया जायेगा। नगर निगम द्वारा नगर के नागरिकों से अपील की जाती है कि भारत माता की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में अधिकाधिक की संख्या में सम्मिलित होकर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनावें।