- आयुष्मान कार्ड भारत सरकार के कर्तव्यों के निर्वहन करने के लिए बना है
- रतलाम शहर के 50 हजार से अधिक हितग्राहियों के घर तक पहुंचेगा पीवीसी आयुष्मान कार्ड
रतलाम । आयुष्मान भारत योजना के तहत रतलाम शहर के 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को कार्ड वितरण कार्य का शुभारंभ प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, बलवंत भाटी, समाजसेवी गोविंद काकानी, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्णकुमार सोनी, विनोद यादव, निलेश गांधी, मंडल महामंत्री एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमंत राहोरी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, सीएमएचओ डाॅ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डाॅ. एम.एस. सागर सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक, आशा कार्यकर्ता एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि आयुष्मान भारत, निरामया भारत नारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया। यह सिर्फ नारा या कोई चुनावी वादा नहीं है। आपने और हमने सुना है मोदीजी ने एक लाइन दी है, संकल्प और संकल्प से सिद्धी। उन्होने जो भी संकल्प लिए है, उन्हे पूरा करने का प्रण लेकर आगे बढ़ रहे है, यह हम बीते दस वर्षों से सब देख रहे है। आज हम यहां रतलाम नगर के 50 हजार कार्ड वितरण का शुभारंभ करने के लिए एकत्र हुए है। आयुष्मान भारत योजना का कार्ड भारत सरकार ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए बनाया है। आयुष्मान भारत योजना में आज हम प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। हमे अब नंबर एक पर आने का संकल्प लेना होगा और मोदीजी ने जो मंत्र दिया है, संकल्प से सिद्धी उसके लिए प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि हम सब चाहते है कि संसार में सभी सुखी रहे लेकिन हमारी दिनचर्या ऐसी है कि हम थोड़ी से गलती करते है और बीमार हो जाते है। जब परिवार में कोई बीमार होता है तो पूरा परिवार टूट जाता है। ऐसे में कोई हमे संबल देता है तो वह आयुष्मान कार्ड है। मंत्री श्री काश्यप के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में रतलाम प्रदेश में दूसरे नंबर है और हम रतलाम को पहले नंबर पर लाने के लिए संकल्पि है। कार्यक्रम के आरंभ में सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन सहित चिकित्सा अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया गया। सीएमएचओ ने योजना की जानकारी दी एवं स्वागत भाषण सिविल सर्जन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमंत राहोरी ने किया। आभार विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने माना।