जावरा (अभय सुराणा)। कई बार संत के वचन का पगलिये का प्रभाव ऐसा होता है जिससे ऐसा अदृश्य प्रभाव होता है जो अकल्पनीय होता है वह कल्पनिय हो जाता है ऐसा ही प्रसंग बना की अरिहंत कोल्ड स्टोरेज जावरा पर विराजित जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी म सा उपप्रवर्तक श्री चंद्रेश मुनी जी म सा आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में श्रमण संघीय आचार्य डॉ शिवमुनि जी म सा की विशेष आज्ञा से जैन कान्फ्रेन्स नई दिल्ली के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अ भा जैन दिवाकर संगठन समिति के वरिष्ठ सरक्षक रमेश भंडारी के विशेष प्रयास से जावरा के गौरव उपाध्याय श्री कस्तुरचंद जी म सा की जन्मभूमि पर पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म सा के दिव्य आर्शीवाद से आचार्य डॉ शिवमुनि जी म सा जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय प्रवर्तक बहुश्रुत कवि आगम मनस्वी श्री विजय मुनि जी म सा की आज्ञा से प्रवर्तक श्री पदम मुनि जी म सा, प्रवर्तक श्री अमर मुनी जी म सा के सुशिष्य पूज्य गुरुदेव ध्यान योगी आगम ज्ञाता श्री विकसित मुनी जी म सा, पुज्य गुरुदेव नवकार आराधक श्री वितराग मुनी जी म सा आदी ठाणा का चार्तुमास श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जावरा के आगन जैन दिवाकर भवन में घोषित होने पर श्रावक श्राविका में हर्ष एवं अपार उत्साह है ।
प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी म सा को साधु संतों के विश्वास पात्र रमेश भंडारी इंदौर, जावरा संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा, पुर्व कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाल, महामंत्री महावीर छाजेड, वरिष्ठ सुरेन्द्र मेहता, अ भा जैन दिवाकर संगठन समिति के राष्ट्रीय मंत्री संदीप रांका,जैन दिवाकर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनोज डांगी, जतिन कोचट्टा, आशीष जैन द्वारा विनती पत्र दिया गया तत्पश्चात सभी की उपस्थिति में चार्तुमास कि घोषणा की गयी। उक्त जानकारी श्री संघ के महामंत्री महावीर छाजेड द्वारा दी गई।