कांचीपुरम भीलवाड़ा (सुनिल चपलोत) । धर्म अगर मनुष्य के भीतर रम जाये तो मोह माया ,रग्गदेवेष पर इंसान विजय पा सकता है । प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने चातुर्मास बाद आदिनाथ भवन में शुक्रवार को आयोजित कि गई धर्मसभा को सम्बोधित करतें हुयें कहें। मुनि महेश ने कहां कि जीवन अति बहुत बुरी होती है डॉक्टर वरूण मुनि महाराज ने कहां कि डिग्रीयो के साथ वर्तमान पीढ़ी के बच्चों में धर्म के प्रति संस्कार भी होने चाहिये बिना संस्कारों के जीवन मे सफलता नही मिल सकती है । जीतो एपेक्स के राष्ट्रीय वाईस चैयरमैन महावीरसिंह चौधरी ने संतो से आर्शीवाद लेते हुये कहां कि जो कुछ आप श्री व मातपिता के आर्शीवाद से पदो पर हूं । मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत ने बताया कि संरक्षक सुरेन्द्रसिंह सुराणा,अध्यक्ष अभय चपलोत, राजेन्द्र बिराणी आदि पदाधिकारीयो ने कहां कि अहो भाग्य होने पर ही संत का सानिध्य तथा जिनवाणी लाभ मिल सकता है गुणमाला बोहरा और महिला मण्डल महिलाओं ने स्वागत गीत के माध्यम से मुनियों का स्वागत किया । शुक्रवार को सुभाष नगर और शनिवार को अरिहंत भवन आर के कॉलोनी मे प्रवर्तक सुकनमुनि उपप्रवर्तक अमृतमुनि आदि ठाणा 10 विहारकर पधारेने तथा 9 बजे श्रद्धालूओ से धर्म चर्चा भी करेंगे।