- खुले में कचरा डालने वाले पर नहीं किया था जुर्माना
- नागरिक खुले में कचरा डालने वाले के फोटो/वीडियो 7471144937 भेजें
रतलाम 20 नवम्बर । महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार अमृत सागर झोन प्रभारी तरूण राठौड़ को कार्य में लापरवाही के चलते झोन प्रभारी के पद से हटाया जाकर आशीष चौहान को अमृत सागर झोन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।
सिलावटों का वास क्षेत्र में 1 महिला की 12 बार फोटो/वीडियो खुले में कचरा डालते हुए प्राप्त होने पर तरूण राठौड़ द्वारा संबंधित पर जुर्माना नहीं किये जाने पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार कार्य में लापरवाही बरतने पर झोन प्रभारी के पद से हटाया। महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह ने स्थल पर पंहूचकर महिला का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने के निर्देश दिये। साथ ही फोटो डालने वाले को 50 रूपये प्रति फोटो/वीडियो के मान से कुल 600 रूपये प्रदान किये गये।
शहर को साफ व स्वच्छ रखने हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है किन्तु नगर में ऐसे व्यक्ति भी है जो कि खुले में कचरा डालकर शहर को गन्दा करते हैं। ऐसे व्यक्तियों पर रोक लगाने हेतु कचरा फेंकते हुए फोटो निगम के पास पंहूचे इस हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा मोबाईल नम्बर 7471144937 जारी किये गये नम्बर पर खुले में कचरा डालने वाले व्यक्तियों के फोटो एवं वीडियो प्राप्त हो रहे है। इसी के तहत सिलावटों का वास क्षेत्र में खुले में कचरा डालने वाली महिला के फोटो/वीडियो प्राप्त हुए जिन पर तरूण राठौड़ द्वारा जुर्माना नही किया गया।